अहरौरा, मिर्जापुर। चुनार नगर स्थित रामलीला मैदान में रविवार को आदर्श ब्राह्मण मंच की बैठक आयोजित कि गई बैठक में पंडित शशिकांत मिश्रा को सर्वसम्मति से चुनार तहसील अध्यक्ष बनाया गया। बैठक में संस्कृत महाविद्यालय चुनार के पूर्व प्राचार्य डॉ ब्रह्मानंद शुक्ला के द्वारा सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय के अनुसार आदर्श ब्राह्मण मंच के चुनार तहसील इकाई का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता पं.शशिकांत मिश्रा व उपाध्यक्ष रमाशंकर पांडेय, कोषाध्यक्ष सौरभ पुजारी, महामंत्री डॉ.बंगलेश चंद्र पांडेय को बनाया गया। बैठक में ब्राह्मणों के उत्थान जिम्मेदारी व एक दूसरे का सहयोग करने पर चर्चा किया गया। इसके साथ ही होली मिलन समारोह को भव्य तरीके से मनाने पर भी विचार विमर्श हुआ।

साथ ही नवनिर्वाचित पदाधिकारियों से अपेक्षा की गई की वे अगली बैठक में अपनी पूरी कार्यकारिणी का गठन कर ले।
कार्यक्रम का संचालन स्नेह द्विवेदी ने किया।इस दौरान लक्ष्मी कांत पांडेय, डॉ.कैलाशपति त्रिपाठी, प्रदीप कुमार शुक्ला,आचार्य पंडित दीपक उपाध्याय, गौरीनाथ दीक्षित,मुन्ना चौबे,परितोष द्विवेदी,अरविंद कुमार त्रिपाठी,मनोज मिश्रा,प्रतीक राव बैद्य, गोली पांडेय, सत्येंद्र दुबे, दिनेश कुमार अवस्थी,राजन तिवारी, श्रवण कुमार अवस्थी, बलभद्र शुक्ला, जटाशंकर पांडेय,हेमंत कुमार पांडेय,वीरेंद्र कुमार तिवारी, दरोगा तिवारी,सहित बड़ी संख्या में आदर्श ब्राह्मण मंच के पदाधिकारी उपस्थित रहे।।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
