कांग्रेस जनों ने मनाया इन्दिरा का जन्मदिन 

 चन्दौली। मुगलसराय शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधीजी के जन्मदिवस पर कांग्रेस जनों ने सुभाष पार्क में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के दौरान संगठन के अध्यक्ष बृजेश गुप्ता के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने वृक्षारोपण की, तत्पश्चात आयोजित गोष्ठी में शहर अध्यक्ष बृजेश गुप्ता ने कहा कि इंदिरा जी विश्व की महान नेता थीं, उनके जीते जी पड़ोसी देश भारत की तरफ आंख उठाकर भी देखने की हिम्मत नहीं रखते थे, सांप्रदायिक ताकते सर उठाने में डरती थीं, उन्होंने देश की एकता और अखंडता के लिए अपने जान की कुर्बानी दे दीं परन्तु देश में धर्म जाति, नफरत का जहर पनपने नहीं दीं,

NTPC

गोष्ठी में शहर अध्यक्ष में कहा कि एस आई आर के फार्म भरवाने में कांग्रेस के पदाधिकारी पूरी तरह जनता की मदद करें, बी एल ओ टू के गठन मे पूरी तरह सहयोग करें कांग्रेस जनों ने जिले में आए दिन हत्या लुट, बलात्कार के बढ़ते अपराध पर रोष जताया, वही दवा व्यवसाई रोहिताश पाल की हत्या पर आक्रोश जताते हुए हत्यारों को अति शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की व उनके परिजनों को पांच करोड़ मुआवजा देने की सरकार से मांग की, कार्यक्रम में दो मिनट मौन रखकर रोहिताश पाल को  श्रद्धांजलि दी गई कार्यक्रम में दयाराम पटेल, शाहिद तौसीफ, विजय गुप्ता, संगीता सिंह, हम्मीर शाह,अनवर सादात, राजीव सिंह उषा यादव , मुन्नी सिंह,दीपक यादव राजीव सिंह, दिलीप पाल इक़बाल अहमद, रमेश पांडेय, देवेश कुमार अजीत गिरी, रितिक सिंह आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *