बुलंदशहर। खुर्जा परियोजना में 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह को बड़े उत्साह, देशभक्ति और गर्व के साथ मनाया गया। समारोह का शुभारंभ श्री कुमार शरद, कार्यपालक निदेशक (परियोजना) के द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया| उन्होंने अपने संबोधन में सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी| उन्होंने कहा कि खुर्जा परियोजना राष्ट्र की प्रगति में अपना अहम योगदान दे रहा है| परियोजना के द्वारा प्रतिदिन 15.84 मिलियन यूनिट (MU) विद्युत का उत्पादन किया जा रहा है। इस अवसर पर उन्होंने यह भी बताया कि जल्दी ही खुर्जा परियोजना की दूसरी यूनिट भी राष्ट्र को समर्पित कर दी जाएगी| इसके उपरांत कॉरपोरेट कार्यालय, ऋषिकेश से अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (CMD) आर. के. विश्नोई के संबोधन का लाइव प्रसारण किया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों के द्वारा देशभक्ति गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया एवं विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम में परियोजना के सभी अधिकारी, कर्मचारी, कंसल्टेंट, अनुबंध कर्मी एवं उनके परिवारजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे| कार्यक्रम को आयोजित करने में मानव संसाधन एवं जनसंपर्क विभाग की प्रमुख भूमिका रही।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
