चोलापुर। चोलापुर पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है जौनपुर जिला के जलालपुर थाना क्षेत्र के खेवसीपुर गांव के पास से पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश विकास को गिरफ्तार कर लिया है। जौनपुर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला 21 वर्षीय विकास मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया पुलिस को जानकारी मिली थी की इनामी बदमाश इस समय खेवसीपुर गांव में किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए आया हुआ है सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर आरोपी बदमाश को पकड़ लिया।
एसीपी सारनाथ अतुल अंजान त्रिपाठी ने प्रेस वार्ता में बताया कि अभियुक्त काफी दिनों से फरार चल रहा था इस के ऊपर 25000 का इनाम घोषित था। गिरफ्तार करने वाली टीम में चोलापुर इंस्पेक्टर राकेश कुमार गौतम, एस आई चंदन कुमार, एस आई अभिषेक पांडे, कांस्टेबल दीपक पांडे आदि।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।