रेणुकूट 1 जुलाई। विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर हिण्डाल्को संस्थान प्रमुख समीर नायक एवं क्लस्टर एच.आर. हेड जसबीर सिंह के मार्गदर्शन एवं सीएसआर प्रमुख अनिल झा के नेतृत्व में 20 गांवों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस वर्ष विश्व जनसंख्या दिवस की थीम युवाओं को एक निष्पक्ष और आशावादी दुनिया में परिवार बनाने के लिए सशक्त बनाने के अंतर्गत इन गांवों में अधिक से अधिक युवाओं को जागरूकता कार्यक्रम में शामिल किया गया।
इन कार्यक्रमों के माध्यम से विश्व एवं देश में जनसंख्या की स्थिति के विषय में अवगत कराते हुए सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। युवाओं को समाज में सशक्त बनने, लैंगिक समानता सुनिश्चित करने एवं महिलाओं में प्रजनन स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता तथा सीमित परिवार के लाभ के बारे में जानकारी प्रदान की गई।
विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन म्योरपुर विकास खण्ड के अंतर्गत आदित्य बिड़ला रूरल टेक्नालॉजी पार्क (ए.बी.आर.टी.पी.), ग्राम – देवरी, कुण्डाडीह, रासपहरी, धरतीडाड़ एवं बभनी विकास खण्ड के ग्राम – असनहर, करकच्छी, भंवर, मचबंधवा, कोंगा, बभनी तथा दुद्वी विकास खण्ड के कटौंधी, बघाडू, दिघुल, गुलालझरिया, केवाल, धुमा, पकरी ग्राम पंचायत में किया गया। इसके अतिरिक्त रेनुकुट में भी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रमों में 600 से भी अधिक युवाओं, महिला-पुरूषों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्रामीण विकास अधिकारी सुभाशीष चक्रवर्ती, रमाकांत शर्मा, प्रदीप सोनी, सचिन सिंह तथा कार्यकर्ता दिनेश यादव, हरीहर यादव, विश्वनाथ प्रसाद, लक्ष्मण प्रसाद, कृष्ण कुमार, लालकेश कुशवाहा एवं अजय यादव, रुद्र प्रताप व अंकित दुबे का सराहनीय योगदान रहा।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
