26
Sep
बर्नपुर । सेल-इस्को स्टील प्लांट (आईएसपी) ने आज एक अभिनव डेस्क कैलेंडर का अनावरण किया, जो न केवल इसकी विभिन्न कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (CSR) पहलों को प्रदर्शित करता है, बल्कि प्रत्येक माह के प्रमुख शॉप्स के एबीपी (Annual Business Plan) लक्ष्यों को भी दर्शाता है। यह पहल जागरूकता और जवाबदेही को एक साथ जोड़ने का सराहनीय प्रयास है। इस डेस्क कैलेंडर का अनावरण उमेंद्र पाल सिंह, कार्यकारी निदेशक (एच आर) द्वारा किया गया। इस अवसर पर जितेन्द्र कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (एच आर), विजेंद्र वीर, मुख्य महाप्रबंधक (टी एस एवं सी एस आर), भास्कर कुमार, महाप्रबंधक (जन संपर्क व संचार प्रमुख)…