शिक्षा समाज और परिवार के उत्थान की कुंजी है – विरेन्द्र कुमार बिन्द “डाक्टर”

बिन्द स्वाभिमान समिति ने छात्रों को पाठन सामग्री प्रदान कर किया प्रोत्साहित 

चन्दौली । नियामताबाद ब्लाक के ग्रामसभा रोहणा में विद्यार्थी स्वागत सम्मान समारोह का आयोजन बिन्द स्वाभिमान समिति द्वारा किया गया जिसमें मुख्य अतिथि बिरेंद्र कुमार बिन्द “डाक्टर” ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को पुरस्कार स्वरूप बैग कॉपी, कलम एवं उनके अभिभावकों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। 

बिरेंद्र बिन्द ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य का कामना करते हुए कहा कि शिक्षा के बिना मनुष्य का जीवन पशु के समान है। शिक्षा से आप अपने समाज और परिवार का उत्थान कर सकते हैं। समाज सेवी बिरेंद्र कुमार बिन्द ने कहा कि बालिकाओं की शिक्षा पर परिवार को विशेष ध्यान देना चाहिए क्योंकि उनकी शिक्षा केवल उनके तक नहीं रहती बल्कि एक परिवार शिक्षित होता है।

उन्होंने कहा कि समिति के माध्यम से हम सब प्रोत्साहित तो कर सकते हैं मगर अहम जिम्मेदारी परिवार की है जो अपने बच्चों को पढ़ाई करने से रोकें नहीं बल्कि आने वाली समस्या का डट कर मुकाबला करें। शिक्षा केवल नौकरी का माध्यम नहीं बल्कि चेतना, रोजगार और ज्ञान का समुचित आधार है।  उन्होंने आह्वान किया कि समाज के समर्थ लोग समिति से जुड़े और गरीब, असहाय लोगों की मदद के लिए आगे आयें।

कार्यक्रम में  डॉ सुदर्शन प्रसाद, पूर्व प्रधान छोटे लाल बिन्द, सोमारू बिन्द, समुद्र बिन्द, मनोज बिन्द, अजय बिन्द, रामजीत बिन्द, मदन, रघु, बाढु बिन्द, बिरजू बिन्द, हरिचरन, रजिंद्र बिन्द, बलवंत, राम-लखन, बब्बू बिन्द, रमेश बिन्द, शम्भू बिन्द, बनारसी बिन्द, रामविलास बिन्द, बचेली बिन्द, भरत बिन्द, दशमी बिन्द, सहित सैकड़ों ग्रामवासी और छात्र – छात्राए उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *