01
Jun
सावन माह में कांवरियों को झेलनी होगी दुश्वारियां वाराणसी गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कैथी चौराहे से मार्कंडेय महादेव धाम तक की सडक के चौड़ीकरण के कार्य में सुस्ती के कारण यहाँ आने वाले भक्तों और पर्यटकों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । लगभग 2400 मीटर की सडक के चौड़ीकरण कार्य में से 1600 मीटर सडक का निर्माण पूरा हो चूका है शेष पर अभी काफी काम होना बाक़ी है । पहले की बनी सडक दुर्दशाग्रस्त हो गयी , पूरा गाँव उजाड़ और वीरान लगने लगा है , कैथी गाँव के मध्य की सडक पर हुए गड्ढे, जल जमाव से पैदल और…