19
Feb
*मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ-संवर्धन योजना के अन्तर्गत अधिकतम रू 80000/- का अनुदान* *मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ संवर्धन योजना के अंतर्गत दुग्ध उत्पादक/पशुपालक को आवेदन करने की 24 फरवरी* वाराणसी। नंद बाबा दुग्ध मिशन अंतर्गत मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ संवर्धन योजना के अंतर्गत दुग्ध उत्पादकों/पशुपालकों को आवेदन करने की अवधि 24 फरवरी तक निर्धारित की गई है। उक्त जानकारी देते हुए जिला समन्वयक/दुग्धशाला विकास अधिकारी अखिलेंद्र मिश्रा ने योजना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि बताया बाह्य प्रदेश से उन्नत नस्ल की स्वदेशी गायों (गिर, साहीवाल एवं थारपारकर प्रजाति) के क्रय पर अनुदान हैं। महिला दुग्ध उत्पादकों/गौपालकों को 50…