06
Nov
आशा लाइब्रेरी प्रथम विजेता और लाइब्रेरी चतुर्थ उपविजेता आशा ट्रस्ट की एक गतिविधि चौबेपुर/ सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा ग्राम भंदहा कला में बालिकाओं के लिए निःशुल्क संचालित आशा पुस्तकालय एवं अध्ययन केंद्र के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय शरदकालीन कबड्डी प्रतियोगिता शुकवार को सम्पन्न हुयी जिसमे फाइनल मैच में लाइब्रेरी प्रथम और लाइब्रेरी चतुर्थ के बीच कांटे की टक्कर रही जिसमे लाइब्रेरी प्रथम विजेता रही । प्रतियोगिता में कुल 7 टीमों ने हिस्सा लिया । आशा ट्रस्ट के समन्वयक वल्लभाचार्य पाण्डेय ने कहा कि खेल हमारे जीवन में अद्वितीय महत्व रखता है। यह हमारे स्वास्थ्य, मनोवैज्ञानिक एवं सामाजिक विकास के लिए एक पूर्ण उपाय है। खेलने…
