24
Mar
वाराणसी। प्रतिभाशाली, उत्साही युवा नेता, सामाजिक कार्यकर्ता सफल व्यवसायी मनीष चौबे का असामयिक निधन बेहद पीड़ा दायक और समाज की गहरी क्षति है । उक्त विचार आज ईंगलिसियालाइन स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी फाउंडेशन कार्यालय में युवा नेता और पंडित कमलापति त्रिपाठी जयन्ती समारोह समिति के संयोजक दिवंगत मनीष चौबे को श्रध्दसुमन अर्पित करते हुये ब्यक्त किया गया। वक्ताओं ने आगे कहा कि मनीष ने अल्पआयु में ही अपने पिता सतीश चौबे के पद चिन्हों पर चलते हुये राजनीति, समाज सेवा तथा ब्यापार जगत में अपनी एक अलग पहचान बना ली थी, खास करके युवकों में वो बेहद लोकप्रिय थे। अल्प…
