29
Jan
समाज कल्याण मंत्री असीम अरूण और पत्नी श्रीमती ज्योत्सना अरूण ने की लेह के बच्चों की मेजबानी लेह के बच्चों से मिले यूपी के बच्चे, मिल कर की खूब मस्ती,लखनऊ सहित अयोध्या धाम और काशी भी जाएंगे लेह के बच्चे प्रदेश की कला, संस्कृति, शिक्षा और खान-पान से रूबरू हो रहे हैं लेह के बच्चे, लखनऊ दर्शन पार्क सहित अन्य ऐतिहासिक इमारतों को देख मुग्ध हुए बच्चे , लखनऊ: लेह के न्यामा तहसील के छात्र फुंसुक, कुनखेना, रिंजिन और उनके सभी साथी पहली बार लखनऊ आए हैं। गोमतीनगर स्थित यूपी दर्शन पार्क में इनकी मुलाकात समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित सर्वाेदय विद्यालय…
