27
Oct
भक्तिमय के साथ ही रमणीय नजर आया छठ घाट, गूंजते रहे गीत,, उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ होगा पारण सोनभद्र। जीवनदायक, प्रकृति ,परिवार तथा सामाजिक एकता के प्रतीक के रूप में सूर्य षष्ठी का महापर्व सोमवार को श्रद्धा, भक्ति और परंपरा के साथ उत्साह पूर्वक धूमधाम से मनाया गया। ब्रती महिलाएं जल में खड़े होकर सुख-समृद्धि तथा मंगल कल्याण के लिए अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर प्रार्थना की। इस दौरान छठ घाटों पर भारी भीड़ रही। समूचा वातावरण भक्तिमय और रमणीय सा नजर आ रहा था। छठ मईया के गीत से पूजा स्थल गुलजार रहा। नगर समेत जनपद…
