25
Dec
वाराणसी । जहा एक ओर धार्मिक नगरी वाराणसी मे इस वक्त ठंडक पूरे शबाब है वही दूसरे राज्यों से आए अव्यवसायिक रंग संस्थाओं ने अपने कला का प्रदर्शन अस्मिता नाट्य संस्थान के बैनर तले करने का फैसला किया है।मौका है हनुमान प्रसाद पोद्दार अन्ध विद्यालय दुर्गाकुण्ड के मंच पर नृत्य और कवि की रस धार की अलौकिक छटा निहारने का । जहा पर मणीपुर व आसाम से आए हुए तमाम कलाकार अपना हुनर दिखाएंगे इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु समिती की बैठक अशोक गुप्ता के आवास पर की गई । जिसमे सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि दुसरे राज्यो से…
