30
Jan
बबुरी,चन्दौली । श्री सेवा न्यास द्वारा आयोजित श्री सत चंडी पाठ एवं दस महाविद्या महायज्ञ के शुभारंभ के अवसर पर आज दिनांक 29 जनवरी को एक भव्य *कलश यात्रा* निकाली गई। इस धार्मिक शोभायात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु भक्तों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कलश यात्रा की शुरुआत बबुरी धाम स्थित शिव मंदिर प्रांगण से हुई, जहां वैदिक मंत्रोच्चार एवं पूजा-अर्चना के पश्चात जल से भरे पवित्र कलशों को सिर पर धारण कर भक्तगण नगर भ्रमण के लिए निकले। महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में इस यात्रा में भाग लिया, जबकि भजन-कीर्तन एवं ढोल-नगाड़ों की मंगल ध्वनियों ने संपूर्ण वातावरण को भक्तिमय बना…