लखनऊ/ प्रदेश में 01 जुलाई 2025 से 07 जुलाई 2025 तक संपन्न होने वाले वन महोत्सव के अन्तर्गत आवास एवं शहरी नियोजन विभाग द्वारा दस लाख पौधों का रोपण किया जायेगा। इसके लिए विभाग के नियन्त्रणाधीन अभिकरणों को पौधरोपण का लक्ष्य भी निर्धारित कर दिया गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन विभाग पी0 गुरूप्रसाद ने बताया कि शासन द्वारा प्रदेश के समस्त विभागों का समावेश करते हुए जन सहभागिता से वृहत स्तर पर 35 करोड़ पौधों के रोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके अन्तर्गत आवास एवं शहरी नियोजन विभाग को दस लाख पौध रोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। लक्ष्य की पूर्ति हेतु विभाग के नियन्त्रणाधीन अभिकरणों को पौधरोपण का लक्ष्य निर्धारित करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिये गये हंै।
बताया कि आवास विकास परिषद को एक लाख दस हजार पौध रोपण का लक्ष्य दिया गया है। इसी प्रकार लखनऊ विकास प्राधिकरण को एक लाख तीस हजार का, कानपुर विकास प्राधिकरण को एक लाख बीस हजार का, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण को एक लाख पचास हजार का, आगरा विकास प्राधिकरण को पचास हजार का, प्रयागराज विकास प्राधिकरण को पैतालीस हजार का, मेरठ विकास प्राधिकरण को पचास हजार का, वाराणसी विकास प्राधिकरण को पैतीस हजार का, मुरादाबाद विकास प्राधिकरण को दस हजार का, बरेली विकास प्राधिकरण को पच्चीस हजार का, गोरखपुर विकास प्राधिकरण को पच्चीस हजार का, अयोध्या विकास प्राधिकरण को पद्रंह हजार का, झांसी विकास प्राधिकरण को छत्तीस हजार का, सहारनपुर विकास प्राधिकरण को पच्चीस हजार का, शक्तिनगर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण को पांच हजार पांच सौ का, चित्रकूट विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण को एक हजार का एवं कपिलवस्तु विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण को एक हजार वृक्षों के रोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
