एनटीपीसी काँटी द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर 30 दिव्यांगजनों को ट्राइसाइकिल वितरण

मुजफ्फरपुर। 79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में एनटीपीसी काँटी ने अपने नैगमिक सामाजिक दायित्व (CSR) के अंतर्गत एक सार्थक पहल करते हुए 30 दिव्यांगजनों को ट्राइसाइकिल प्रदान की। इस कार्यक्रम का उद्देश्य दिव्यांगजनों को सुगम परिवहन साधन उपलब्ध कराना और उन्हें आत्मनिर्भर एवं मुख्यधारा से जोड़ना था।

मुख्य समारोह में  मधु एस., परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी काँटी ने अपने हाथों से प्रत्येक लाभार्थी को ट्राइसाइकिल भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एनटीपीसी केवल ऊर्जा उत्पादन तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज के वंचित और जरूरतमंद वर्गों के उत्थान में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है। उन्होंने उपस्थित दिव्यांगजनों को आत्मविश्वास के साथ जीवन में आगे बढ़ने और अपनी क्षमताओं पर विश्वास करने का संदेश दिया। इस अवसर पर अध्यक्षा, संघमित्रा महिला मंडल, डॉ. महेशकुमार सुथार, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन), डीसी (सीआईएसएफ), सभी विभागाध्यक्ष एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों और उनके परिवारों के चेहरों पर खुशी और उत्साह स्पष्ट झलक रहा था। एनटीपीसी काँटी की यह पहल न केवल दिव्यांगजनों को शारीरिक सुविधा प्रदान करती है, बल्कि उनके सामाजिक सशक्तिकरण और सम्मानजनक जीवन जीने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। संस्था का यह प्रयास स्थानीय समुदाय में सकारात्मक बदलाव और समावेशी विकास के प्रति उसकी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *