पहलगाम के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि 

पीडीडीयू नगर। मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों के ऊपर अंधाधुंध फायरिंग कर आतंकवादियों द्वारा निशंशः हत्या के विरोध में आम लोगों में गुस्सा दिखा वे मर्माहत है और आतंकवादियों से द्वारा किए गए इस कार्य की घोर निन्दा कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज अस्मिता नाट्य संस्थान द्वारा स्थानीय सुभाष पार्क में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित किया गया जिसमें कैंडल जलाकर आतंकवादियों द्वारा मारे गए निर्दोष पर्यटकों को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी गई।

इस श्रद्धांजलि सभा में संस्थान के महासचिव विजय कुमार गुप्ता ने कहा कि निर्दोष पर्यटकों पर धर्म पूछकर गोलियों की बौछार कर हत्या कर देना कायरतापूर्ण काम है इसकी जितनी भी निन्दा की जाय कम है,इसी कड़ी में दिनेश शर्मा ने कहा कि इस दुःख की घड़ी में हम लोग पीड़ित परिवार के साथ है,घनश्याम विश्वकर्मा ने कहा कि  हमारी सरकार को पाकिस्तान से सभी रिश्ते तोड़ लेना चाहिए, संस्था के अध्यक्ष डॉ राजकुमार गुप्ता ने कहा कि आतंकवादियों द्वारा किया गया यह उनकी हताशा को दर्शाता है उनकी जमीन खिसक चुकी है, आतंकवाद अब अपनी अन्तिम सांस गिन रहा है जरूरत है एक भीषण प्रहार की।  इस श्रद्धांजलि सभा में सतीश जिन्दल जी भागवत चौरसिया, शाहिद तौसीफ बृजेश गुप्ता देवेश कुमार, कृष्णकांत गुप्ता, कमल कुमार हेनरी,राजू पासवान,राकेश अग्रवाल, पवन कुमार,रवि शंकर गुड्डू विश्वकर्मा,संजय सिंह शक्ति, दशरथ चौहान,श्रीमती हेलेन,श्रीमती मुन्नी देवी,श्रीमती तेजी डिसूजा प्रमोद अग्रहरि, शुशील सिंह इत्यादि लोग शामिल है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *