07
Nov
कनिहा। एनटीपीसी तालचेर कनिहा ने 7 नवम्बर 2025 को 51 वें एनटीपीसी स्थापना दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रशासनिक भवन में आयोजित औपचारिक समारोह से हुई, जिसमें के. नरसिम्हा, कार्यकारी निदेशक (तालचेर कनिहा) ने एनटीपीसी ध्वज फहराया, कर्मचारियों के साथ केक काटा तथा गुब्बारे छोड़कर इस अवसर को यादगार बनाया। अपने संबोधन में के.एन. रेड्डी ने एनटीपीसी की विकास यात्रा पर प्रकाश डालते हुए संस्था की राष्ट्रीय उपलब्धियों और बीते वर्ष के दौरान एनटीपीसी तालचेर कनिहा द्वारा प्राप्त महत्वपूर्ण मील के पत्थरों का उल्लेख किया। इसके बाद कर्मचारी प्लांट ऑडिटोरियम में एकत्रित हुए, जहाँ उन्होंने सीएमडी,…
