भदोही । जिलाधिकारी विशाल सिंह द्वारा पुरानी तहसील ज्ञानपुर परिसर में निर्माणाधीन राजकीय गेस्ट हाउस का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें ईट की गुणवत्ता खराब होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए, ईट की गुणवत्ता में सुधार लाने का निर्देश दिया।
राजकीय गेस्ट हाउस परियोजना के संबंध में अवगत कराया गया की कार्य प्लिंथ स्तर तक पूर्ण हो चुका है जिसे माह अगस्त 2025 तक पूर्ण कराया जाएगा। मौके पर उपस्थित सहायक ठेकेदार को निर्देशित किया गया कि वे मैनपॉवर बढ़ाते हुए निर्माणाधीन परियोजनाओं को निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत मानक के साथ पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें पुरानी तहसील परिसर में स्थित एक बड़े हाल में रखे गए पुराने मतपेटिका व पत्रावलियों सहित सदर मालखाना बिल्डिंग को भी दुरुस्त करते हुए और अधिक उपयोगी बनाने का निर्देश डीएम ने दिया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।