रेणुकूट में बीका ब्लीट्ज इंस्टीट्यूट में अत्याधुनिक रोबोटिक एआई लैब का शुभारंभ

डीवाईएसपी अमित कुमार ने किया उद्घाटन, छात्रों को वितरित किए प्रमाण पत्र

रेणुकूट (सोनभद्र),। हिंडालको कॉलोनी स्थित बीका ब्लीट्ज इंस्टिट्यूट ऑफ क्रिएटिव आर्ट कंप्यूटर सेंटर में बुधवार को अत्याधुनिक रोबोटिक एआई लैब का भव्य शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे पिपरी सर्किल के डीवाईएसपी अमित कुमार ने फीता काटकर और केक काटकर लैब का उद्घाटन किया।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व वन क्षेत्राधिकारी व हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता वी. के. पांडे, हिंडालको जनसंपर्क विभाग के डिप्टी मैनेजर प्रशांत श्रीवास्तव, अनुज सिंह, वरिष्ठ पत्रकार अनिल द्विवेदी, संजय श्रीवास्तव, संस्था के डायरेक्टर जी. के. मदान, तथा हाइपोटैक टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड, पटना से पधारे मनीष कुमार उपस्थित रहे। सभी ने केक काटकर संयुक्त रूप से लैब का उद्घाटन किया।इस अवसर पर संस्था की प्रशिक्षक शिवानी वर्मा, नुषमा, अनीता शर्मा, आदित्य सोनी, तीस्ता मदान स्थानीय स्कूल की अध्यापिका पूजा मदन, शिक्षक संजय द्विवेदी, हिंडालको आईटी विभाग के प्रदीप कुमार, तथा श्रीराम पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर अरविंद कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।कार्यक्रम में डीवाईएसपी अमित कुमार द्वारा कंप्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि, “रोबोटिक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आज के समय की आवश्यकता है और आने वाले भविष्य के लिए अत्यंत उपयोगी क्षेत्र हैं।” उन्होंने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की।

हाइपोटैक टेक्नोलॉजी के ट्रेनर ने छात्रों को रोबोटिक्स और एआई से संबंधित तकनीकी जानकारियां विस्तार से दीं। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों को बुके भेंट कर स्वागत से हुई, तत्पश्चात उन्हें मोमेंटो प्रदान किए गए। अल्पाहार के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।इस रोबोटिक लैब की स्थापना से क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को तकनीकी शिक्षा में नई दिशा मिलेगी और वे ग्लोबल स्तर की प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार हो सकेंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *