बीसीसीएल सीएसआर के तहत धनबाद के 79 सरकारी विद्यालयों में स्मार्ट कक्षाओं और आईसीटी प्रयोगशालाओं का उद्घाटन

(कोयला मंत्रालय के सचिव विक्रम देव दत्त ने किया ऑनलाइन माध्यम से उद्घाटन )

यह पहल छात्रों को डिजिटल युग के अनुरूप शिक्षित करने में मददगार साबित होगीविक्रम देव दत्त

धनबाद। भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) द्वारा कारपोरेट सामाजिक दायित्व (CSR) के अंतर्गत झारखंड के धनबाद जिले के 79 सरकारी विद्यालयों में स्मार्ट कक्षाओं एवं सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (ICT) प्रयोगशालाओं का उद्घाटन दिनांक 24 जनवरी 2025 को किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन   कोयला मंत्रालय के सचिव विक्रम देव दत्त, आईएएस, ने ऑनलाइन माध्यम से किया। तथा कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में   कोयला मंत्रालय की अतिरिक्त सचिव श्रीमती रुपिन्दर बरार, श्रीमती. संतोष, उप महानिदेशक भी, कोल इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन पी.एम. प्रसाद भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के शुरुवात में बीसीसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक समीरन दत्ता ने स्वागत भाषण में कहा कि, , “डिजिटल विद्या परियोजना के तहत बीसीसीएल ने झारखंड के धनबाद जिले के 79 सरकारी विद्यालयों में डिजिटल शिक्षा का आधारभूत ढाँचा स्थापित किया है। स्मार्ट कक्षाओं और आईसीटी लैब्स के माध्यम से शिक्षा के स्तर में सुधार लाने के लिए यह परियोजना एक मील का पत्थर साबित होगी।”

इस अवसर पर   कोयला मंत्रालय के सचिव विक्रम देव दत्त ने कहा, “शिक्षा विकास का आधार है। झारखंड के दूरस्थ जिलों में आधुनिक शिक्षा पहुँचाने के लिए इस प्रकार की कम्प्यूटर प्रयोगशालाएँ स्थापित करना एक सराहनीय प्रयास है। यह पहल छात्रों को डिजिटल युग के अनुरूप शिक्षित करने में मददगार साबित होगी।” कार्यक्रम से ऑनलाइन जुड़े कोल इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन पी.एम. प्रसाद ने कहा, “इन तकनीकी प्रयोगशालाओं की उपलब्धता से धनबाद के सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थी भी प्राइवेट स्कूलों के विद्यार्थियों की तरह सफलता हासिल करेंगे। यह पहल समाज को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”

निदेशक (कार्मिक)  मुरली कृष्ण रमैया, निदेशक (वित्त) राकेश कुमार सहाय, निदेशक (तकनीकी) परिचालन संजय कुमार सिंह, बीसीसीएल के विभिन्न महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष, अधिकारीगण तथा वरीय बुनियादी मध्य विद्यालय, जगजीवन नगर, धनबाद के शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित थे। यह परियोजना कोल इण्डिया, बीसीसीसीएल तथा ईडीसीआईएल के बीच एमओयू के परिणामस्वरूप क्रियान्वित हो रही है।  इस परियोजना में धनबाद जिले के 79 विद्यालयों में स्मार्ट क्लास और सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) लैब की स्थापना की गई है। प्रत्येक विद्यालय में इस परियोजना पर ₹13.54 लाख की लागत अनुमानित है तथा ₹10,69,47,746.26 (दस करोड़ उनसठ लाख सैंतालीस हजार सात सौ छियालीस रुपये और छब्बीस पैसे मात्र) के कुल बजट के साथ यह परियोजना कार्यरत है। इस परियोजना से लगभग 1,00,000 छात्र और 400 शिक्षक लाभान्वित होंगे।   यह परियोजना धनबाद जिले के विभिन्न ब्लॉकों – धनबाद, बाघमारा, धनबाद-2, एगरकुंड, गोविंदपुर और झरिया के विद्यालयों में लागू की गई है। इस पहल से डिजिटल शिक्षा के प्रसार के साथ-साथ छात्रों और शिक्षकों को तकनीकी दृष्टिकोण से सशक्त बनाया जाएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *