राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के 7 प्रतिष्ठित खिलाड़ियों को 14 अगस्त को सिविक सेंटर में आयोजित सम्मान समारोह-2025 में खेल पुरस्कार प्रदान किए गए। आरएसपी के निदेशक प्रभारी आलोक वर्मा ने सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षकों और उत्कृष्ट साइकिलिस्ट, पैरा-एथलीट और हॉकी कैडेटों को पुरस्कार प्रदान किए।
सुश्री रोहित राज भट्टा को सब जूनियर राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में 74 किलोग्राम भार वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर 1,000 रुपये का नकद पुरस्कार और स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। सुभ्रांशु मोहराणा को डाउन सिंड्रोम राष्ट्रीय खेलों में गोला फेंक में स्वर्ण पदक जीतने पर 1000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया। सेल हॉकी अकादमी के रोहित एक्का, जगदीप बारला और लेसलन मिंज को द्वितीय हॉकी इंडिया सब जूनियर पुरुष इंटर जोन चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर 1000-1000 रुपये का पुरस्कार दिया गया। विक्रम कुमार स्वैन, जूनियर इंजीनियर (शॉप्स), और आरएसपी पावरलिफ्टिंग एवं भारोत्तोलन टीम के कोच को 1000/- रुपये का पुरस्कार दिया गया। उनके कुशल मार्गदर्शन और कोचिंग में रोहित राज भट्टा दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में चैंपियन बने और एक स्वर्ण पदक जीता। एसएचए हॉकी टीम के कोच राजू कांत सैनी को 3,000/- रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया। उनके मार्गदर्शन में खिलाड़ी गुवाहाटी में आयोजित द्वितीय हॉकी इंडिया सब जूनियर पुरुष अंतर-क्षेत्रीय चैम्पियनशिप में चैंपियन बने और स्वर्ण पदक जीता।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
