सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र द्वारा भुवनेश्वर में सीपेट में कौशल विकास हेतु 30 पर्श्वांचल क्षेत्र के युवा प्रायोजित

राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) ने अपने निगमित सामाजिक दायित्व के जीविकोपार्जन योजना के तहत 22 पर्श्वांचल क्षेत्र के युवाओं को भुवनेश्वर में सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी (सीपेट) में छह महीने का आवासीय कौशल विकास पाठ्यक्रम के लिए प्रायोजित किया। सेक्टर-20 में पार्श्वांचल विकास संस्थान में आयोजित परिचय एवं परामर्श सत्र की अध्यक्षता मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएँ एवं  सीएसआर), . टी जी कानेकर ने की। इस अवसर पर महाप्रबंधक प्रभारी (सीएसआर), सुश्री. मुनमुन मित्रा, महाप्रबंधक (सीएसआर),  बी मलिक, उप महाप्रबंधक (सीएसआर),  टी बी टोप्पो, सीपेट प्रतिनिधि विश्वजीत बेउरिया, बन्डामुंडा की सरपंच सुश्री अनीता तिर्की और विभाग के अन्य सदस्य उपस्थित थे। 

इस अवसर पर श्री कानेकर ने युवाओं को इस अवसर का पूरा लाभ उठाने और अपने कौशल को बढ़ाकर सफल करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने उनसे प्रशिक्षण के दौरान अनुशासन, एकाग्रचित और प्रतिबद्धता बनाए रखने का भी आग्रह किया ताकि वे अपने समुदाय में दूसरों के लिए नमूना (अनुकर्णीय व्यक्ति) बन सकें। बेउरिया ने सीपेट में उपलब्ध अवसरों, भविष्य की संभावनाओं और सुविधाओं पर विस्तृत प्रस्तुति दी। 

श्रीमती तिरकी ने बाहरी गांवों के युवाओं को ऐसी मूल्यवान अवसर प्रदान करने के लिए आरएसपी प्रबंधन को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम की शुरुआत मुनमुन मित्रा के स्वागत भाषण से हुई और टी बी टोप्पो के धन्यवाद ज्ञापन के साथ समाप्त हुआ। 

2021-22 में आरएसपी के सीएसआर विभाग द्वारा शुरू की गई इस पहल का उद्देश्य बाहरी क्षेत्रों के युवाओं के रोजगार कौशल को बढ़ाना है। मशीन ऑपरेटर – प्लास्टिक प्रोसेसिंग पर यह प्रशिक्षण कार्यक्रम घरेलू, औद्योगिक और ऑटोमोबाइल जैसे प्रमुख उद्योगों को कवर करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसमें केंद्र में उपलब्ध अत्याधुनिक प्रयोगशाला सुविधाओं का उपयोग करके डिजाइनिंग, मोल्डिंग और अंतिम उत्पाद निर्माण में प्रशिक्षण शामिल है। दसवीं पास न्यूनतम योग्यता वाला कोई भी उम्मीदवार इस प्रशिक्षण के लिए पात्र है। इस पहल में पाठ्यक्रम पूरा करने पर प्रशिक्षुओं को शतप्रतिशत (100%) प्लेसमेंट की गारंटी है, जिससे उन्हें एक सुरक्षित करियर सुनिश्चित होगा । आरएसपी कार्यक्रम की कुल लागत, जिसमें रहने-खाने, युनिफोर्म और ट्यूशन शुल्क शामिल है, वह वहन करेगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *