सेल, राउरकेला इस्पात सयंत्र में सुरक्षा पुरस्कार समारोह आयोजित

राउरकेला। ओडिशा आपदा तैयारी दिवस के मौके पर आयोजित सुरक्षा प्रश्नोत्तरी के विजेताओं को सम्मानित करने के लिए 10 नवंबर, 2025 को नया सीसीडी सम्मेलन कक्ष में एक सुरक्षा पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएँ),  हीरालाल महापात्र,  मुख्य महाप्रबंधक (सीओ एवं सीसीडी),  राकेश जोशी,  महाप्रबंधक प्रभारी (सीसीडी),  बी. के. तिवारी भी मौजूद थे। गणमान्यों ने पुरस्कार विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए।     

प्रश्नोत्तरी में कुल 46 प्रतिभागियों ने भाग लिया। छह क्विज़ विजेताओं में शामिल ठेका श्रमिक, साइट पर्यवेक्षक और सुरक्षा पर्यवेक्षक के साथ ही छह सुरक्षा के प्रति जागरूक कर्मचारियों को सुरक्षित कार्य प्रथाओं के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के लिए सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में,  हीरालाल महापात्र ने जहरीली गैस सुरक्षा पर बात की, जिसमें खतरे की पहचान, रोकथाम, अलगाव (आइसोलेशन), पर्जिंग, वेंटिंग और परमिट टू वर्क प्रणाली शामिल थे। 

श्री राकेश जोशी ने भोपाल और चेरनोबिल जैसी पिछली औद्योगिक आपदाओं से सीखने पर जोर दिया, और दोहराया कि “रोकथाम हमेशा इलाज से बेहतर है। बी. के. तिवारी ने मौजूदा सुरक्षा प्रणालियाँ को मजबूत करने के तरीकों पर प्रकाश डाला।    शुरुआत में, महाप्रबंधक (सुरक्षा),  अबकाश बेहरा ने सभा को आपातकालीन तैयारी और ब्लास्ट फर्नेस गैस, एलडी गैस और कोक ओवन गैसों को सुरक्षित रूप से संभालने के बारे में जानकारी दी। इस कार्यक्रम का उद्देश्य कोयला रसायन विभाग के कर्मचारियों और ठेका श्रमिकों के बीच आपदा तैयारी और गैस और रसायन सुरक्षा के बारे में जागरूकता बढ़ाना था।   

सहायक महाप्रबंधक (सीसीडी),  एम. के. पाणिग्रही ने कार्यक्रम का संचालन किया जबकि उप महाप्रबंधक और विभागीय सुरक्षा अधिकारी (सीसीडी), सुवेंदु पटनायक  और उप प्रवंधक (सुरक्षा),  आर एन पाणिग्रही ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का समन्वय किया।   

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *