29
Jan
राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) द्वारा 26 जनवरी 2025 को इस्पात स्टेडियम में आयोजित भव्य गणतंत्र दिवस समारोह में, आरएसपी के निदेशक प्रभारी, आलोक वर्मा द्वारा 3 कर्मचारियों और 3 अधिकारीयों के साथ-साथ अधिकतम प्रतिभागियों वाले विभाग को आरएसपी गौरव पुरस्कार प्रदान किए गए। कर्मचारियों में प्रथम तीन स्थान क्रमश: वरिष्ठ ऑपरेटिव-सह-वरिष्ठ तकनीशियन (आरएमएचपी), सुश्री कुनुरानी बिस्वाल, तकनीशियन (सीसीडी), माजिद अख्तर अंसारी और ऑपरेटर-सह-तकनीशियन, सुश्री रिंशु कुमारी ने प्राप्त किए। अधिकारीयों की श्रेणी में, उप प्रबंधक (मानव संसाधन), सुश्री इतिश्री साहू ने पहला स्थान जीता, जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमश: सहायक महाप्रबंधक (सिंटरिंग प्लांट-1), प्रभात कुमार दाश…
