15
May
राउरकेला।सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी), द्वारा स्थायी आजीविका और आर्थिक सशक्तीकरण के लिए अपनी निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) पहल के तहत पर्श्वांचल समुदायों की महिलाओं के लिए एप्लिक सिलाई तकनीक में व्यावसायिक कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है। यह प्रशिक्षण 6 मई, 2025 को राउरकेला के सेक्टर-20 स्थित पर्श्वांचल विकास संस्थान में शुरू हुआ। मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएँ एवं सीएसआर), टी जी कानेकर ने उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता की। इस अवसर पर जीएम प्रभारी (सीएसआर), मुनमुन मित्रा, सहायक महाप्रबंधक (सीएसआर) टी बी टोप्पो, के साथ विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित थे। बानीगुनी आदर्श ग्राम ,झीरपानी पुनर्वास…
