25
Sep
राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र के सेंट्रल पावर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (सीपीटीआई) में सभी परियोजना स्थलों पर अपनाये गए उत्कृष्ट सुरक्षा प्रथाओं के मान्यतास्वरुप 24 सितंबर 2025 को एक भव्य सुरक्षा पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएँ), सुदीप पाल चौधरी ने समारोह की अध्यक्षता की और पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (अग्निशमन एवं सुरक्षा), श्रीमती आशा कार्था, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजनाएँ), डी के साहू, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजनाएँ), राहुल अग्रवाल, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजनाएँ- वाणिज्यिक), अश्विनी साहू और महाप्रबंधक (सुरक्षा), अबकाश बेहरा भी उपस्थित थे। 100 से अधिक ठेका श्रमिक और मुख्य ठेकेदार तथा उप-ठेकेदार के प्रतिनिधि समारोह…
