03
Mar
राउरकेला।सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र के गोपबंधु ऑडिटोरियम में 28 फरवरी, 2025 को आयोजित 874वें सामूहिक संपर्क सभा में आर.एस.पी. के निदेशक प्रभारी,आलोक वर्मा ने कर्मीसमूह से संबोधित करते हुए कहा, ‘शून्य हानि हर किसी के जीवन का आदर्श वाक्य होना चाहिए।’ कार्यपालक निदेशक (एच.आर.), तरुण मिश्र, कार्यपालक निदेशक (वित्त) ए.के.बेहुरिया कार्यपालक निदेशक (वर्क्स), बी.आर.पलाई, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन), अनिल कुमार, कार्यपालक निदेशक (माइन्स), एम.पी.सिंह, कार्यपालक निदेशक (परियेाजना),सुदीप पाल चौधरी भी मंच पर मौजूद थे।कार्यक्रम में सी.एम.ओ. प्रभारी (एम.एंड एच.एस.), डॉ. जे.के.आचार्य, कई मुख्य महा प्रबंधक और विभागाध्यक्ष के साथ-साथ खान सहित आर.एस.पी. के विभिन्न विभागों के लगभग 500 कर्मचारी शामिल…