23
Jun
राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आर.एस.पी.) के परियोजना स्थल में 19 जून, 2025 को अत्याधुनिक परियोजना ट्रीटमेंट सिस्टम-02 के लिए भूमिपूजन समारोह आयोजित किया गया। मुख्य महा प्रबंधक (परियोजनाएं), डी.के.साहू ने मुख्य महा प्रबंधक (यूटिलिटी), हीरालाल महापात्रा की उपस्थिति में समारोह का नेतृत्व किया। इस अवसर पर परियोजनाओं, डब्ल्यू.एम.डी., एस.एम.एस.-2, पी.बी.एस., पर्यावरण, पी.डी., सुरक्षा विभागों के वरिष्ठ अधिकारी और निष्पादन एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित थे। अत्याधुनिक ट्रीटमेंट सिस्टम-02 को आर.एस.पी. द्वारा स्टील टाउनशिप में अपने पर्यावरणीय बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक प्रमुख कदम के रूप में विकसित किया जा रहा है। 1900 M³/Hr औद्योगिक अपशिष्ट को…
