13
Aug
राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) की हॉट स्ट्रिप मिल-2 (एचएसएम-2) की शीट शियरिंग लाइन (एसएसएल) इकाई ने 11 अगस्त, 2025 को 53 कॉइल्स की शियरिंग करके 1400 टन एचआर प्लेट्स का उत्पादन करके एक दिन में नया उत्पादन रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले एक दिन में सर्वाधिक उत्पादन 10 फ़रवरी, 2025 को 1348 टन एचआर प्लेटों का दर्ज किया गया था। उसी दिन इकाई ने 'सी' शिफ्ट में 20 कॉइल रोल करके 575 टन एचआर प्लेटों का उत्पादन करके अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ उत्पादन भी दर्ज किया जो 12 फ़रवरी, 2025 को 'बी' शिफ्ट में प्राप्त 556 टन के…
