25
Oct
राउरकेला। यातायात एवं कच्चा माल (टीएंडआरएम) विभागीय सम्मेलन कक्ष में एक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें एनजी गेट पर सीसीटीवी रिमोट व्यूइंग सिस्टम के लिए समायोज्य अप-डाउन आर्म्स वाले एक नए टावर के सफल निर्माण और स्थापना के लिए कर्मचारियों की एक टीम को सम्मानित किया गया। महाप्रबंधक (टीएंडआरएम), आर सी बेहरा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और कर्मचारियों को सम्मानित किया I महाप्रबंधक (इंस्ट्रूमेंटेशन एवं ऑटोमेशन), अशोक कुमार सुराना यातायात एवं कच्चे माल तथा इंस्ट्रूमेंटेशन एवं ऑटोमेशन विभागों के कई वरिष्ठ अधिकारी और पुरस्कार विजेता उपस्थित थे। एनजी गेट पर लगे सीसीटीवी रिमोट व्यूइंग सिस्टम में ट्रेनों…
