05
Feb
एमसीएल, सम्बलपुर की टीम उप-विजेता घोषित रांची । कोल इंडिया अंतर कम्पनी कैरम टूर्नामेंट 2024-25 में सिंगरैनी कोलियरीज कम्पनी लिमिटेड (एससीसीएल)-कोठाकुडम ने टीम चैम्पियनशिप का खिताब हासिल किया। महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल)-सम्बलपुर की टीम उप-विजेता रही। ओपेन सिंगल्स में एससीसीएल-कोठाकुडम के श्री आर0 श्रुजन राव ने सीएमपीडीआई, रांची के श्री सोनु पांडे तथा ओपेन डबल्स में सीएमपीडीआई के सोनु पांडे एवं बी0 राजु की जोड़ी ने एससीसीएल के श्री ओ0 मल्लेश एवं बी0 श्रीनिवास की जोड़ी को पराजित कर विजेता रहे। इस समारोह के मुख्य अतिथि सीएमपीडीआई के निदेशक श्री अजय कुमार ने विजेता एवं उप-विजेता टीम को ट्राफी प्रदान…
