17
Feb
प्रयागराज। घनश्याम प्रसाद, अध्यक्ष, सीईए (सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी अथॉरिटी) ने मेजा ऊर्जा निगम का दौरा किया। उन्होंने मेजा स्टेज- I के संचालन और रख-रखाव एवं मेजा स्टेज- II की प्रगति पर मेजा ऊर्जा निगम के अधिकारियों के साथ एक संवादात्मक सत्र के दौरान बातचीत की। उन्होंने महाकुंभ के अरैल घाट पर स्थित मेजा ऊर्जा निगम पवेलियन का दौरा किया, निरीक्षण किया और ब्रांडिंग प्रयासों की सराहना की। इस दौरे में मेजा स्टेज-II परियोजना स्थल, स्टेज-I कोल हैंडलिंग प्लांट का वैगन टिपलर क्षेत्र और स्टेज-I का केंद्रीय नियंत्रण कक्ष (सीसीआर) शामिल था। संवादात्मक सत्र में मेजा ऊर्जा निगम की सुरक्षा व्यवस्था पर…
