वाराणसी : रवींद्रपुरी स्थित गोपी राधा प्राइमरी स्कूल एवं गर्ल्स इण्टर कॉलेज के संरक्षक स्व. चंद्रशेखर शाह के लिए विद्यालय प्रांगण में शांति पाठ आयोजित किया गया। शांति पाठ रामाचारी संस्कृत महाविद्यालय, अस्सी के वरिष्ठ प्रवक्ता डा. मुकेश कुमार मिश्र ने किया। इस अवसर पर विद्यालय की संगीत की अध्यापिका डा. सोनाली बिसोई व उनकी टीम ने रघुपति राघव राजा राम भजन द्वारा उन्हें स्वरांजलि दी।
विद्यालय की प्रधानाचार्या नीति जायसवाल ने कहा कि स्व. चंद्रशेखर शाह ने इस विद्यालय के विकास एवं विस्तार के लिए उल्लेखनीय योगदान दिया है। उनके द्वारा किये गए प्रयासों का फल यह भव्य विद्यालय का भवन है। कोआर्डिनेटर रत्नेश गोविंद ने उनके व्यक्तित्व के बारे में बताया।

इस अवसर पर विद्यालय मुख्य प्रशासनिक अधिकारी सुश्री स्मृति साह, प्रशासनिक सलाहकार सुभाष सिंह, शेष नारायण केसरवानी सहित सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों ने अपने संरक्षक को पुष्पांजलि अर्पित की।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
