21
Mar
पटना। शुक्रवार को एनटीपीसी बाढ़ में स्टेज-1 की तीसरी इकाई ग्रिड के साथ सफलतापूर्वक सिंक्रनाइज़ कर ली गई है। आज दोपहर एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिती में संयंत्र की 660 मेगावाट की इस इकाई का सिंक्रनाइज़ेशन सम्पन्न हुआ। संयंत्र के सफल सिंक्रनाइज़ेशन से इसकी कमिशनिंग तद्पश्चात वाणिज्यिक प्रचालन का मार्ग प्रशस्त होगा। सिंक्रनाइज़ेशन प्रक्रिया के तहत प्लांट लोड फैक्टर को देखने के लिए इसे ग्रिड से जोड़ा गया है ताकि संयंत्र के अन्य सभी पहलू सही तरीके से काम कर रहे हैं, यह सुनिश्चित किया जा सके। संयंत्र के सिंक हो जाने के बाद, यदि यह केंद्रीय…
