वाराणसी। बेहद ईमानदार, स्पष्टवादी और सच्चे प्रखर जननेता के रूप में पंडित लोकपति त्रिपाठी को सदैव याद किया जाता रहेगा।
उक्त विचार आज स्वर्गीय पंडित लोकपति त्रिपाठी की पुण्यतिथि पर इंगलिसिया लाइन कैम्प कार्यालय में पंडित कमलापति त्रिपाठी फाउंडेशन द्वारा आयोजित पंडित लोकपति त्रिपाठी जी की पुण्यतिथि पर उनको श्रध्दसुमन अर्पित करने के लिये आयोजित विचार गोष्ठी में वक्ताओं द्वारा ब्यक्त किया गया ।
लोकपति जी के निकट सहयोगी रहे सिंचाई आयोग के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता विजय शंकर पाण्डेय की.अध्यक्षता में हुई श्रध्दाजंलि सभा में विचार रखते हुए वक्ताओं ने कहा कि कार्यकर्ताओं को अपना अपार स्नेह देने वाले पंडित लोकपति जी सिध्दांत वादी, स्पष्टवादी और जनसेवा को समर्पित एक कर्तव्यनिष्ठ राजनेता थे। सच्ची जनसेवा ही उनका सदा अभिष्ट रहा। वे आजीवन इसी ब्रत का अनुशीलन करते रहे । सभा में अपना विचार रखते हुये उनके पुत्र और विधान परिषद के पूर्व सदस्य पंडित राजेशपति त्रिपाठी ने कहा कि मेरे पिता जी एक स्पष्टवादी नेता थे वे किसी भी ब्यक्ति के सामने सच बोलने से जरा भी हिचकिचाते नहीं थे, चाहे सामने कोई कितनी भी बड़ी शख्सियत क्यों न बैठी हो। अपने इसी विशिष्ट गुण के चलते उन्हें कई बार इसकी राजनैतिक कीमत भी चुकानी पड़ी थी , फिर भी वे न तो कभीं विचलित नहीं हुए न ही सच कहना छोड़ा ।
श्रध्दान्जलि सभा की अध्यक्षता करते हुए श्री विजय शंकर पाण्डेय ने कहा कि उनके साथ काम करते हुए हम जैसे कार्यकर्ताओं को लगता था कि हमारा नेतृत्वकर्ता और मार्गदर्शक केवल जनाभिमुख राजनिति के प्रति ही पूरी तरह समर्पित नहीं है बल्कि वह आम आदमी के दुख तकलीफ और समस्याओं के प्रति भी पूरी तरह सजग रहता है ।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए बैजनाथ सिंह ने कहा कि ऐसे महान ब्यक्तित्व के राजनेता के न रहने से आज की पूरी राजनिति अनाथ जैसी होकर रह गयी है,उन जैसे दूरदर्शी और समर्पित राजनेता और कुशल प्रशासक की कमी कार्यकर्ताओं सहित जनसामान्य को भी हमेशा खलती रहेगी। श्रद्धांजलि सभा में सर्वश्री डॉक्टर अनिल उपाध्याय, विजय कृष्ण राय अन्नू,डाक्टर पी0एस0 पांडे, राधे लाल एडवोकेट , भूपेंद्र प्रताप सिंह, वैभव त्रिपाठी, आनन्द सिंह, आनन्द मिश्रा , कमलाकांत पान्डेय सुशील सिंह बच्चा ,पुनीत मिश्रा, पंकज मिश्रा, सुवाष राम, मोहम्मद अरशद युवराज पाण्डेय, पिन्टू शेख, अशोक कुमार पाण्डेय, आदि लोग उपस्थित रहे

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
