हमारा देश निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर है,लोगों को साथ ले कर चलने की आवश्यकता है – श्रीमती विमला प्रसाद

विशेष रूप से सक्षम’ बच्चों की कोल इंडिया लिमिटेड के स्वतंत्रता दिवस समारोह में शानदार प्रस्तुति

नागपुर। झंकार महिला मंडल के सौजन्य से निर्मित “गीत झंकार बैंड” तथा एसवीके शिक्षण संस्थान के ‘विशेष रूप से सक्षम’ कलाकारों के प्रतिभाशाली समूह को स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने के लिए कोल इंडिया लिमिटेड, कोलकाता द्वारा आमंत्रित किया गया था। इस भव्य समारोह में “गीत झंकार बैंड” द्वारा देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी जिसने हर किसी के दिल को छू लिया। सभी ने स्पेशली एबल्ड (Intellectually challenged) बच्चों के शानदार प्रस्तुति का आनंद लिया। समारोह में “मेरा भारत महान” विषय पर ‘विशेष रूप से सक्षम’  बच्चों का फैशन शो का आयोजन किया गया। उनकी प्रेरक प्रस्तुतियों ने न केवल भारत की स्वतंत्रता का जश्न मनाया, बल्कि बौद्धिक और विकासात्मक दिव्यांग व्यक्तियों की भावना, रचनात्मकता और क्षमता को भी उजागर किया।

कोल इंडिया लिमिटेड की प्रथम महिला, कोल इंडिया लिमिटेड ऑफिसर्स वाइव्स समिति (CILOWS) की अध्यक्ष श्रीमती विमला प्रसाद ने स्पेशली एबल्ड (Intellectually challenged) बच्चों के शानदार प्रस्तुति की सराहना करते हुए कहा कि, “गीत झंकार बैंड” का प्रदर्शन देखना वाकई दिल को छू लेने वाला था। उनके आत्मविश्वास, ऊर्जा और देशभक्ति की भावना ने उपस्थित सभी को प्रेरित किया। उन्होंने कहा की हमारा देश निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर है, प्रगति की इस मुहीम में हमारे समाज को ‘विशेष रूप से सक्षम’ लोगों को साथ ले कर चलने की आवश्यकता है।

“गीत झंकार बैंड” के इस शानदार उपलब्धि पर झंकार महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती आभा शुक्ला ने सभी बच्चों को बधाई तथा शुभकामनाएं दी। हमारे समाज में रह रहे ‘विशेष रूप से सक्षम’ लोग हमारा अभिन्न अंग हैं, उनकी कलाओं को स्टेज पर मूर्त रूप देने के उद्देश्य से ही इस बैंड की शुरूआत की गई है। आज इस बच्चों ने अपनी अलग पहचान बनाई है।  

एसवीके शिक्षण संस्थान की संस्थापक अध्यक्ष गायत्री वात्सल्य ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि, “यह एक निमंत्रण से कहीं बढ़कर है – यह हमारे एसवीकेइट्स की प्रतिभा और गरिमा की राष्ट्रीय स्वीकृति है। हम कोल इंडिया लिमिटेड और श्रीमती विमला प्रसाद के आभारी हैं कि उन्होंने ‘विशेष रूप से सक्षम’ बच्चों को इतना भव्य मंच उपलब्ध करवाया।

एसवीके की कलाकार श्रेया खरे ने हार्दिक उत्साह व्यक्त करते हुए कहा कि, “मुझे बहुत खुशी है कि हम कोलकाता गए और कोल इंडिया लिमिटेड के माननीय अध्यक्ष और कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों के सामने प्रस्तुति दी। मुझे भारत के लिए गाना बहुत पसंद आया। यह मेरा सपना सच होने जैसा है!”

समाज में रह रहे ‘विशेष रूप से सक्षम’ (स्पेशली एबल्ड) बच्चों को मुख्य धारा से जोड़ने तथा उनको आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में झंकार महिला मंडल ने महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए इस “गीत झंकार बैंड” की शुरुआत की थी। इस म्यूजिकल बैंड में एस. वी. के. शिक्षण संस्था के स्पेशली एबल्ड (Intellectually challenged) बच्चों को समावेशित किया गया है। आज यह बैंड अपनी अलग पहचान बनाते हुए पूरे भारत में सक्रिय रूप से प्रदर्शन कर रहा है और संगीत, नृत्य, फैशन और कला के माध्यम से सशक्तिकरण का संदेश फैला रहा है। कोल इंडिया के स्वतंत्रता दिवस समारोह में उनकी भागीदारी एक अधिक समावेशी और जागरूक समाज के निर्माण में एक और गौरवपूर्ण मील का पत्थर है।

उल्लेखनीय है कि, वेस्टर्न कोलफ़ील्ड्स लिमिटेड का झंकार महिला मंडल, समाज के कमज़ोर वर्ग को आगे बढ़ाने तथा मुख्य धारा के साथ जोड़ने हेतु निरंतर प्रयासरत है। दिनांक 05 जून 2024 को झंकार महिला मंडल द्वारा एसवीके शिक्षा संस्था के स्पेशली एबल्ड (Intellectually challenged) बच्चों के लिए संगीत वादय प्रदान किए गए थे। उन बच्चों को संगीत सिखाने के लिए एक वर्ष के लिए संगीत शिक्षक भी नियुक्ति किया गया था। आज यह बच्चें अपना खुद का “गीत झंकार बैंड” नाम से बैंड चला रहें है। यह ‘विशेष रूप से सक्षम’ बच्चों का देश में पहला म्यूजिक बैंड है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *