एनटीपीसी सिम्हाद्री ने उत्साहपूर्वक मनाया 28वां स्थापना दिवस, सामाजिक और पर्यावरणीय योगदान को किया रेखांकित
विशाखापत्तनम। एनटीपीसी सिम्हाद्री ने 8 जुलाई, 2025 को अपने 28वें स्थापना दिवस के अवसर पर प्रशासनिक भवन परिसर में एक भव्य समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर आयोजित ध्वजारोहण समारोह में कार्यकारी निदेशक एवं परियोजना प्रमुख समीर शर्मा ने एनटीपीसी ध्वज फहराया और उपस्थित जनों के साथ एनटीपीसी गीत का गायन किया।
शर्मा ने अपने संबोधन में सिम्हाद्री स्टेशन की 1997 से अब तक की उल्लेखनीय यात्रा को रेखांकित किया।

उन्होंने बताया कि यह संयंत्र एनटीपीसी का पहला तटीय बिजली परियोजना है, जिसने निरंतर परिचालन उत्कृष्टता, 100% राख उपयोग और सामाजिक योगदान जैसे महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं। समारोह के दौरान केक काटा गया और हाल में आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा, विश्व पर्यावरण दिवस और अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस जैसे अभियानों के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
शर्मा ने इस अवसर पर एनटीपीसी के रंगों वाले गुब्बारे छोड़कर सामूहिक उल्लास को साझा किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिकारी, यूनियन व एसोसिएशन प्रतिनिधि और कल्याण निकाय के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। एनटीपीसी सिम्हाद्री ने बीते वर्षों में न केवल बिजली उत्पादन के क्षेत्र में, बल्कि अपनी मजबूत सीएसआर पहलों, पर्यावरणीय संरक्षण, सामुदायिक विकास और समावेशी गतिविधियों को बढ़ावा देने में भी एक मजबूत विरासत स्थापित की है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
