01
Feb
युवा योग प्रतियोगिता में सोनभद्र के वेंकटेश कुमार द्विवेदी रहे अव्वल उत्तर प्रदेश पूर्वी युवा भारत के तत्वावधान में आयोजित प्रतियोगिता में 54 प्रतिभागियों ने किया था प्रतिभाग सोनभद्र। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के निर्देशानुसार युवा भारत राज्य प्रभारी भ्राता ब्रजमोहन जी का शनिवार को सोनभद्र बार सभागार नियमित योग कक्षा में आगमन हुआ। पतंजलि योग परिवार सोनभद्र के सभी कुशल मार्गदर्शक, संरक्षक, संयोजक, पदाधिकारी तथा योग साधकों द्वारा गर्म जोशी के साथ उनका स्वागत किया गया। इस मौके पर राज्य प्रभारी ने मयंक कुमार दुबे को कार्यवाहक युवा भारत जिला प्रभारी सोनभद्र का दायित्व दिया गया। उत्तर प्रदेश पूर्वी…
