21
Feb
राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र के कैप्टिव पावर प्लांट-1 (सी.पी.पी.-1) के 36 कर्मचारियों को 18 फरवरी, 2025 को सी.पी.पी.-1 सम्मेलन कक्ष में आयोजित एक पुरस्कार वितरण समारोह में सेल शाबाश योजना की श्रेणी-1 के तहत पुरस्कृत किया गया। मुख्य महा प्रबंधक (पावर), श्री दीपक रॉय ने समारोह की अध्यक्षता की और कर्मचारियों को उनके संबंधित कार्यस्थलों में उनके उद्यमशील प्रयासों के लिए पुरस्कृत किया। प्राप्तकर्ताओं में विभाग के 4 अधिकारी और 32 कर्मचारी शामिल थे। इस अवसर पर सी.पी.पी.-1 के महा प्रबंधक (ऑपरेशन और मेकानिकल), एन.सी.परिडा, सी.पी.पी.-1 के महा प्रबंधक (इलैक्ट्रिकल), बी.वी.दाश, सी.पी.पी.-1 के महा प्रबंधक (मेकानिकल), जयवीर सिंह, सी.पी.पी.-1…
