01
Feb
निक्षय वाहन 60 वर्ष से अधिक डायबिटीज, एच०आई०वी० के रोग,शराब का सेवन करने वालों, धूमपान करने वालों की टी०बी० रोग जॉच में करेगा मदद- डीएम भदोही/ राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम/प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत 100 दिवसीय सघन अभियान (07 दिसम्बर, 2024 से 24 मार्च 2025) विषयक निक्षय वाहन को जिलाधिकारी विशाल सिंह ने तहसील ज्ञानपुर परिसर में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि 100 दिवसीय सघन टी०बी० अभियान के अन्तर्गत निःक्षय वाहनों का उपयोग टी०बी० मुक्त भारत अभियान को सफल करने हेतु किया जायेगा। ये वाहन 60 वर्ष से अधिक, डायबिटीज, एच०आई०वी० के रोग, शराब…
