10
Feb
सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने इस उपलब्धि हेतु शिक्षिकाओं को हार्दिक बधाई दी लखनऊ, । सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज द्वितीय कैम्पस की चार शिक्षिकाओं सुश्री श्वेता पठानिया मिश्रा, सुश्री तनुश्री रस्तोगी, सुश्री दीप्ति मेहरोत्रा एवं सुश्री रितु गुप्ता को उनकी शिक्षण प्रतिभा व प्रोफेशनल कौशल हेतु गोल्ड मेडल एवं प्रशस्ति पत्र से नवाजा गया है।सी.एम.एस. शिक्षिकाओं ने यह उपलब्धि इण्टरनेशनल क्रेस्ट टीचर ओलम्पियाड में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर अर्जित की है। यह जानकारी सी.एम.एस. के हेड, कम्युनिकेशन्स ऋषि खन्ना ने दी है। श्री खन्ना ने बताया कि जहाँ एक ओर सी.एम.एस. अलीगंज द्वितीय कैम्पस की शिक्षिका सुश्री…