एनटीपीसी माइनिंग और इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस धूमधाम से मनाया गया

बड़कागांव / ढेंगा स्थित एनटीपीसी माइनिंग और इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस उत्साह और धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीबीसीएमपी के परियोजना प्रमुख फैज़ तैय्यब ने इस अवसर पर महान वैज्ञानिक सी.वी. रमन को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। इसके साथ ही, फीता काटकर विज्ञान प्रदर्शनी और अन्य कार्यक्रमों की शुरुआत की गई।

विज्ञान प्रदर्शनी में संस्थान के प्रशिक्षुओं ने आधुनिक तकनीकी मॉडल्स प्रस्तुत किए। इसके साथ ही एनटीपीसी के प्रशिक्षुओं ने अपने आईआईटी गांधीनगर यात्रा के अनुभव भी साझा किए। कार्यक्रम में अनेक रोचक और अभिनव पजल्स भी प्रदर्शित किए गए, जिन्होंने दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया। इस वर्ष के राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का थीम था – “विकसित भारत के लिए विज्ञान और नवाचार में वैश्विक नेतृत्व हेतु भारतीय युवाओं को सशक्त बनाना”

संस्थान के प्राचार्य मिथिलेश उपाध्याय ने मुख्य अतिथि सहित विशिष्ट अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ और अंगवस्त्र देकर किया। विशिष्ट अतिथियों में संस्थान के नोडल ऑफिसर और एनटीपीसी के CSR प्रबंधक कमला राम राजक भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण तकनीकी प्रदर्शनी और पहेली समाधान प्रतियोगिता रही, जिसमें 60 से अधिक तकनीकी मॉडल्स और परियोजनाएं प्रदर्शित की गईं। इनमें सुरक्षा और अग्नि सुरक्षा से जुड़े मॉडल्स विशेष रूप से सराहे गए। साथ ही, 20 स्टॉलों पर स्कूली छात्रों के लिए पहेली समाधान प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।

इस विज्ञान उत्सव में कौटिल्य वोमेंस कॉलेज, संगम पब्लिक स्कूल, गर्ल्स मेमोरियल स्कूल, जीडीएम गर्ल्स हाई स्कूल, सरगम इंटर मेमोरियल स्कूल, बीएम मेमोरियल स्कूल और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सहित विभिन्न स्कूलों व कॉलेजों के 350 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

मुख्य अतिथि फैज़ तैयब ने IIT गांधीनगर में इंटर्नशिप के लिए चयनित तीन मेधावी प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके अलावा, विज्ञान शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। उन्होंने तकनीकी प्रदर्शनी और पहेली समाधान प्रतियोगिता की सराहना करते हुए कहा कि आईआईटी गांधीनगर के प्रशिक्षुओं के सहयोग से इस कार्यक्रम की गुणवत्ता उच्चतम स्तर की रही।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *