27
Apr
गांजा तस्करी में प्रयुक्त होण्डा सिटी कार के साथ 2 अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार अहरौरा, मिर्जापुर / वाराणसी शक्ति नगर रोड पर अहरौरा थाने के पास स्थित बेलखरा मोड़ के पास से वाहन चेकिंग दौरान पुलिस ने शनिवार की रात्रि लगभग डेढ बजे होंडा सिटी कार में भरकर ले जाए जा रहे लगभग पन्द्रह लाख रुपए के गांजा को बरामद करते हुए दो अंतरप्रांतीय तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक अजय सेठ ने बताया की मुखबीर के सूचना के आधार पर अहरौरा पुलिस टीम रात में वाराणसी शक्ति नगर रोड पर स्थित बेलखरा मोड़ के पास …
