अहरौरा, मिर्जापुर / अहरौरा बाध में डूबने से एक नाबालिक लड़के की शनिवार को दोपहर में मौत हो गई ।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पानी में डूब गए बच्चें को बाहर निकाल कर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अहरौरा लाया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण की कार्यवाई में जुट गई।
प्रभारी निरीक्षक अजय सेठ ने बताया की क्षेत्र के मानिकपुर गांव के हरिजन बस्ती का 12 वर्षीय अभिषेक कुमार पुत्र शिवरतन अपने दो हम उम्र साथियों के साथ शनिवार को सुबह दस बजे के करीब अहरौरा बाध में नहाने गया था और साथियों के साथ पानी नहा रहा था की अचानक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा यह देख साथी लड़को ने शोर मचाया तो आसपास नहा रहे लोग इकट्ठा हो गए। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी मौके पर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों के सहयोग से पानी में डूब रहे अभिषेक को बाहर निकाल कर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अहरौरा भेजा लेकिन डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण को भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया मृत लड़के के माता पिता कहीं शादी के कार्यक्रम में गए थे लड़का घर पर अकेले था और अपने दोस्तों के साथ घर से लगभग तीन किलोमीटर दूर अहरौरा बाध में नहाने पहुंच गया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
