मेजा ऊर्जा निगम ने किया 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर शानदार समारोह का आयोजन

प्रयागराज। मेजा ऊर्जा निगम ने 26 जनवरी, 2026 को 77वां गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया। मेजा ऊर्जा निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी  जी. श्रीनिवास राव ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और एक प्रेरणादायक भाषण दिया जिसमें उन्होंने मेजा ऊर्जा निगम की विशेष उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। इस देशभक्ति से ओत प्रोत अवसर पर, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, डीजीआर सुरक्षा व सेंट जोसेफ स्कूल के बच्चों की पल्टन ने तिरंगे को सलामी दी। इस अवसर पर अपराजिता महिला समाज की अध्यक्षा, श्रीमती कविता राव भी मौजूद रहीं। गणतंत्र दिवस का जश्न मनाने के लिए अवर लिटिल किंगडम, बाल भवन, बाल सृजन और सेंट जोसेफ स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर नृत्य प्रस्तुत करके सबको देशभक्ति के रंगों में रंग दिया। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा एक सुरक्षा  संबंधित प्रस्तुति पेश की गई जिसने दर्शकों को उत्साह से भर दियाI 

NTPC

कार्यक्रम के दौरान  पंकज कुमार गुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक (इंजीनियरिंग);  नरेंद्र नाथ सिन्हा, महाप्रबंधक (संचालन एवं अनुरक्षण);  आनंद प्रकाश, महाप्रबंधक (परियोजनाएं);  अशोक कुमार सामल, महाप्रबंधक (अनुरक्षण),  ए के चौधरी (मुख्य चिकित्सा अधिकारी),  विवेक चन्द्र (अपर महाप्रबंधक, मानव संसाधन), सभी विभागाध्यक्ष, कर्मचारी यूनियन एवं कार्यपालक संघ के प्रतिनिधि और साथ ही विभिन्न विभागों के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी व उनके परिवारजन उपस्थित रहे।

इसके बाद, मेजा ऊर्जा निगम ने उन कर्मचारियों को मेरिटोरियस अवार्ड्स से सम्मानित किया, जिन्होंने पूरे वर्ष अपने कार्यक्षेत्र में अद्वितीय प्रदर्शन किया है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के कर्मचारियों को भी अवार्ड्स से सम्मानित किया गया I

77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर मेजा ऊर्जा निगम (प्रा.) लिमिटेड, कोहड़ार द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व (CSR) के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय कोहड़ार (प्रथम) में 5 किलोवॉट क्षमता के ऑफ-ग्रिड सोलर पावर सिस्टम का शुभारंभ किया गया। इस पहल का उद्देश्य विद्यालय में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कर शैक्षणिक वातावरण को सुदृढ़ बनाना एवं स्वच्छ ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देना है। 

यह सोलर पावर सिस्टम एमयूएनपीएल से प्रभावित ग्रामों के कुल 10 प्राथमिक विद्यालयों में स्थापित किया जाएगा, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा एवं ऊर्जा अवसंरचना को सशक्त किया जा सके।

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि  जी श्रीनिवास राव, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मेजा ऊर्जा निगम द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि, “शिक्षा के क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं का सुदृढ़ीकरण मेजा ऊर्जा निगम की प्राथमिकताओं में शामिल है। सोलर पावर सिस्टम की स्थापना से विद्यालय में अध्ययन-अध्यापन की गुणवत्ता में सुधार होगा तथा बच्चों को स्वच्छ एवं सतत ऊर्जा के महत्व की व्यावहारिक समझ भी प्राप्त होगी।”

उन्होंने आगे कहा कि नवीकरणीय ऊर्जा के माध्यम से न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में भी यह एक महत्वपूर्ण कदम है। इस अवसर पर छात्रों द्वारा विविध  सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।  विद्यालय प्रशासन एवं ग्रामवासियों ने इस पहल के लिए मेजा ऊर्जा निगम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सोलर पावर सिस्टम की स्थापना से कक्षाओं, पंखों, लाइटों एवं अन्य शैक्षणिक संसाधनों के संचालन में निरंतरता सुनिश्चित होगी, जिससे विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक सुविधाएँ प्राप्त होंगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *