रेणुकूट। अखिल भारतीय हमारा समाज पार्टी की नगर इकाई द्वारा आज एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन हिंडाल्को पेट्रोल पंप के सामने किया गया, जिसकी अध्यक्षता रघुनाथ गुप्ता ने की। बैठक में जिले के अध्यक्ष विनोद कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में नगर अध्यक्ष रमाशंकर केशरी द्वारा नगर कमेटी के नव नियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान कर उनका माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि वैश्य समाज को अब तक जनसंख्या के अनुपात में सत्ता में उचित भागीदारी नहीं मिल पाई है। उन्होंने समाज के सभी वर्गों से एकजुट होकर अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब वैश्य समाज को एकजुट होकर अपनी राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी।
नगर अध्यक्ष रमाशंकर केशरी ने आगामी विधानसभा चुनावों में समाज की एकता का परिचय देते हुए सशक्त चुनावी तैयारी की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने बताया कि पार्टी की रणनीति राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि शंकर अंगारा जी के मार्गदर्शन में तैयार की जाएगी।
सम्मानित पदाधिकारियों में प्रमुख रूप से रघुनाथ गुप्ता, , संतोष गुप्ता, प्रभात मोहन, चन्दन जायसवाल, अनूप कुमार, विजय सुता, किशोर गुप्ता, अजय जौहरी, लालजी गुप्ता, मंगल भाई, दिनेश, अनुज अग्रवाल एवं संजीव अग्रवाल।कार्यक्रम में भारी संख्या में समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे और सभी ने पार्टी की भावी योजनाओं और विचारधारा का समर्थन करते हुए संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प लिया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।