आगामी त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पीस कमेटी की कलेक्ट्रेट में हुई बैठक

विभिन्न समुदाय के धर्मगुरुओं, सम्भ्रान्त/गणमान्य व्यक्तियों आदि से सौहार्दपूर्ण व शांतिपूर्वक त्यौहार मनाने हेतु की गई अपील

भदोही । आगामी त्यौहार चैत नवरात्र, रामनवमी, ईद व अंबेडकर जयंती को सकुशल, शांतिपूर्ण सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी विशाल सिंह व पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी कुंवर वीरेन्द्र मौर्य व अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल की संयुक्त अध्यक्षता में उप जिलाधिकारियों व समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारियों सहित सर्व समुदाय के धर्मगुरुओं, सम्भ्रांत/गणमान्य व्यक्तियों, ग्राम प्रधानों व डिजिटल वॉलिंटियर के साथ पीस कमेटी की बैठक कलेक्टेªट सभागार में की गयी।
बैठक में प्रतिभाग करने वाले लोगों के साथ संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना गया व उनसे सुझाव भी मांगे गये। उपस्थित लोगों से त्यौहारों को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाए जाने की अपील की गई साथ ही अवगत कराया गया कि बिना पूर्व अनुमति के किसी भी प्रकार की शोभायात्रा या धार्मिक जुलूस नहीं निकाला जाएगा। सड़क बाधित कर कोई धार्मिक आयोजन न करने हेतु हिदायत दिया गया। सरकार द्वारा जारी किये गये गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी लोग आपस में मिलजुल कर आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ अपना अपना त्यौहार मनाएं।
अपर जिलाधिकारी कुंवर वीरेन्द्र मौर्य ने सभी नगरीय निकायों के अधिशासी अधिकारियों व डीपीआरओ को निर्देशित किया कि त्यौहारों के दृष्टिगत ग्राम पंचायतों से लेकर जनपद मुख्यालय तक साफ-सफाई चुना-छिड़काव, स्वच्छ पेजयल आपूर्ति सहित सभी आधारभूत आवश्यकताएं चाक-चौबंद करें। उन्होंने जनपदवासियों से गंगा जमुनी तहजीब को बरकरार रखते हुए नवरात्र व ईद आपसी भाई-चारे व सौहार्द पूर्वक मनाने की अपील की।
अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल ने सभी थानों के प्रभारी को सख्त निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्र के डीजे संचालकों को स्पष्ट निर्देशित करें कि डीजे की ध्वनि व ऊॅचाई मानक सीमा में ही रहे। साथ ही अश्लील गाने न बजे। उन्होंने जनपद के मुस्लिम समुदाय से सभी लोगों से अपील किया कि नमाज ईदगाह व मस्जिद में ही अदा करें, रोड पर नमाज न अदा करें। उन्होंने मांस विक्रेताओं को निर्देशित किया कि खुले में, बिना ढके, अवैध मांस का विक्रय न करें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *