28
Jan
सिंगरौली। हिंडालको महान के सीएसआर विभाग ने उद्यानिकी विभाग के साथ मिलकर क्षेत्रीय किसानों की कृषि प्रथाओं को बेहतर बनाने और उनकी आर्थिक स्थिति सुधारने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया। बरैनिया सामुदायिक भवन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान 200 किसानों को स्प्रे मशीन और उन्नत किस्म के सब्जी बीज वितरित किए गए। इस अवसर पर हिंडालको बिजनेस के सीएफओ भरत गोयनका,मानव संसाधन प्रमुख डॉक्टर विवेकानंद मिश्रा,हिंडालको महान के वित्त प्रमुख सुशांत नायक,वार्ड-3 के पार्षद अभिलाष सिंह,सचिव प्रदीप तिवारी,और सीएसआर विभाग से प्रमुख संजय सिंह समेत विजय वैश्य,धीरेंद्र तिवारी,शीतल श्रीवास्तव, बीरेंद्र पाण्डेय, भोला वैश्य, दीपक भगत,अरविंद वैश्य, जियालाल,संजीव…
