08
Feb
सोनभद्र , सिंगरौली । नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के मुख्यालय में शुक्रवार को 47वीं त्रिपक्षीय सुरक्षा समिति की बैठक आर ए मीणा, उपमहानिदेशक खान सुरक्षा महानिदेशालय, नॉर्दर्न ज़ोन, गाजियाबाद की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सीएमडी एनसीएल बी. साईराम, एनसीएल के निदेशक (कार्मिक) मनीष कुमार, निदेशक (वित्त) रजनीश नारायण, निदेशक (तकनीकी /संचालन) जितेंद्र मलिक, डीएमएस (माइनिंग), वाराणसी राजीव कृष्णकुमार, डीएमएस (इलेक्ट्रिकल) नॉर्दर्न जोन, ग़ाज़ियाबाद पी कुमार, डीएमएस (मैकेनिकल) नॉर्दर्न जोन, संदीप श्रीवास्तव, डीडीएमएस (माइनिंग) वाराणसी, के जीवन,डीडीएमएस (इलेक्ट्रिकल), नॉर्दर्न जोन, ग़ाज़ियाबाद शर्मा रंजन, एनसीएल के जेसीसी सदस्य सीएमएस से अजय कुमार, आरसीएसएस से लाल पुष्पराज सिंह, बीएमएस से श्यामधर…