24
Sep
सोनभद्र, सिंगरौली। राष्ट्र का विशालतम विद्युत सयंत्र एनटीपीसी विंध्याचल ने दिनांक 23 सितम्बर 2025 को परियोजना के मैत्री सभागार में सीआईआई-एक्ज़िम बैंक बिजनेस एक्सीलेंस असेसमेंट के भव्य उद्घाटन कार्यक्रम के साथ उत्कृष्टता की दिशा में अपनी नई यात्रा की शुरुआत की। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख(विंध्याचल) संजीब कुमार साहा ने नेतृत्व किया। कार्यक्रम में ए.जे. राजकुमार, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), एस.के. सिन्हा, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं एफएम), डॉ. बी.के. भराली, महाप्रबंधक (चिकित्सा सेवाएँ), देवव्रत त्रिपाठी, महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएँ) तथा राकेश अरोड़ा, मानव संसाधन प्रमुख (विंध्याचल) सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।असेसमेंट टीम का नेतृत्व कौशिक मर्चेंट ने किया, जिनके साथ…
