युवक से मोबाइल और नकदी छीनकर बदमाश फरार,

जयमोंहनी निवासी अजय कुमार ने दिया है पुलिस चौकी पर लिखाई है रपट
चंदौली/ जिले के तहसील नौगढ़ में चकरघट्टा थाना क्षेत्र में सोमवार की रात मझगावां पुल के पास बाइक सवार तीन युवकों ने जयमोहनी निवासी अजय यादव से मोबाइल और नकदी छीन ली। घटना के बाद बदमाश तेजी से फरार हो गए।
हालांकि थाना पुलिस घटना के बारे में अनजान बनने का नाटक कर रही है, वहीं चर्चा यह है कि पुलिस ने युवक को बुलाकर उसका मोबाइल लौटवा दिया। लेकिन सवाल उठता है कि जो लोग इस घटना को अंजाम दे रहे हैं, क्या वे पुलिस के इशारे पर काम कर रहे हैं?
तीन बाइक सवारों ने अचानक किया अजय पर हमला ….
अजय यादव ने पुलिस चौकी पर दिए तहरीर में बताया कि वह दवा लेकर घर लौटते समय मोबाइल पर बात कर रहा था। तभी तीन बाइक पर सवार युवक अचानक उसके सामने आए, उसे घेरा और मोबाइल छीनकर भाग गए। अजय ने पीछा किया और बाइक का नंबर यूपी 64 AW 2345 नोट किया। साथ ही, मोबाइल के कवर में रखे तीन हजार रुपये भी बदमाशों ने ले लिए।
थाना पुलिस बन रही है अनजान’ उठ रहे सवाल

चर्चा यह है कि पुलिस ने अजय को बुलाकर उसका मोबाइल लौटवा दिया। लेकिन इस पूरे मामले में सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या लुटेरों और पुलिस के बीच कोई सेटिंग रही है? लोग बताते हैं कि कई बार लोग ऐसी घटना होने पर पुलिस के पास जाने से बचते हुए मामलों को टाल देते हैं, क्योंकि उन्हें भरोसा नहीं होता कि उनका मामला सही तरीके से निपटेगा।
7 दिन पहले, कंपोजिट शराब दुकान पर सेल्समेन की पिटाई
7 दिन पहले ही मझगावां पुल के पास स्थित कंपोजिट शराब दुकान के सेल्समैन उज्जवल कुमार जायसवाल को शराब की बोतल खरीदने के दौरान तीन मनबढ़ युवकों ने दुकान की जाली तोड़ दी, इतना ही नहीं विरोध करने पर उसकी पिटाई भी किया। घटना के अगले दिन सीओ नामेन्द्र कुमार स्वयं मौके पर पहुंचे और दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी वारदात साफ तौर पर कैद हुई, इसके बावजूद मामला आगे नहीं बढ़ पाया। स्थानीय चर्चा है कि शराब दुकान में तोड़फोड़ के सबूत और फुटेज होने के बावजूद पुलिस ने युवकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के बजाय सुलह-समझौते का रास्ता अपनाना शुरू कर दिया।
अब पुल पर हुई है लूट, डर के माहौल में लोग
मंगलवार की शाम मझगावां पुल पर युवक से मोबाइल और नकदी लूट की घटना ने लोगों की चिंता और बढ़ा दी है। कल शाम हुई इस वारदात के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि अब हालात ऐसे हो गए हैं कि बहुत-सी घटनाएं लोग पुलिस के पास जाने से बचते हुए टाल देते हैं, क्योंकि उन्हें न्याय मिलने की उम्मीद कम नजर आती है। बताया जा रहा है कि मझगावां पुल का अंधेरा और सुनसान इलाका लगातार लूटपाट के लिए बदमाशों के लिए सुरक्षित साबित हो रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर पुलिस और अपराधियों के बीच छुपी सेटिंग सच है, तो आम नागरिकों की सुरक्षा किस हद तक सुनिश्चित हो पाएगी, यह बड़ा सवाल बन गया है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
